दोस्तों Vivo के इस आनेवाले Vivo T5 5G के बारे में लोग काफी बाते कर रहे है, और हर कोई इस डैशिंग लुक के साथ 5000 mAh की बेटरी वाले फोन को लेने के बारे में सोच रहा है, ऐसे में आज हमारे इस लेख में इसके कुछ लिक हुए फीचर्स और कीमत के बारे में हमने विस्तार से बताया है तो कृपया आप इस लेख को पूरा पढ़े.
Vivo T5 5G Specifications
वीवो के इस फोन में आपको MediaTek Dimensity 8020 का Octa core प्रोसेसर मिलता है, और 2.8 GHz वाले इस प्रोसेसर के साथ आपको इस फोन में 64 bit का Architecture भी देखने को मिल सकता है.
Vivo T5 5G Display
6.7 inches की धुप में भी सही से दिखनेवाली AMOLED डिस्प्ले मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है, 395 ppi की Pixel Density के साथ आपको इसमें Punch hole डिस्प्ले का आकर्षक लुक देखने को मिल सकता है. 120 Hz के रिफ्रेश रेट वाली इस डिस्प्ले को आप आसानी से स्वाइप करने का आनंद ले सकते है.
Vivo T5 5G Camera
कम्पनी ने अपने इस फोन में LED Flash के साथ 50MP + 5MP के दो मुख्य केमेरा दिए है, जो Digital Zoom, Auto Flash, Face detection जैसे कई फीचर्स को काम करने में सक्षम है. इतना ही नहीं आप इसमें 3840×2160 @ 30 fps तक की वीडियो रिकॉर्डिंग करके अपने रीलस बनाने के शोख को पूरा कर सकते है.
Vivo T5 5G Battery
इसमें आपको सबसे बढ़िया 77W के फ़ास्ट चार्जिंग वाली बेटरी देखने को मिल सकती है, और फ़िलहाल हमारी जानकारी के अनुसार आपको इसमें 5000 mAh की Li-Polymer की बेटरी मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है.
Vivo T5 5G Price & Launch Date
अभी तक कम्पनी ने इसके लांच तारीख के बारे में कोई ऑफिसियल जानकारी साजा नहीं की है लेकिन अगर बात करे इसके कीमत के बारे में तो यह फोन आनेवाले दिनों में भारत के बाजार में 19,999 रूपये के करीब खरीदने को मिल सकता है.