दोस्तों Vivo के इस vivo X100 ने मार्किट में आते ही तहलका मचा दिया है, इस फोन में आपको दुनिया के सबसे 120W फ़ास्ट चार्जिंग वाली 5000 mAh की बेटरी के साथ 1TB की लार्ज स्टोरेज भी देखने को मिल जाती है. और इसके अलावा पानी में भी आपका फोन बिलकुल सेफ रहता है ऐसे कई सारे फीचर्स है जिसके बारे में हमने निचे विस्तार से बताया है.
Vivo X100 Specifications
Dual SIM वाले Vivo के इस फोन में कम्पनी ने फ्रंट और बैक दोनों साइज Glass लगाके दिए हुए है, और Android 14 पर काम करने वाले इस वीवो के स्मार्टफोन में आपको Mediatek Dimensity 9300 वाला Octa-core का एक दमदार प्रोसेसर मिल जाता है.
अपने इस धांसू फीचर वाले फोन में कम्पनी ने रेम और स्टोरेज के लिए कई प्रकार के वैरिएंट लांच किये हुए है, जिसमे आपको 256GB 12GB RAM, 256GB 16GB RAM, 512GB 16GB RAM और 1TB 16GB RAM के कई प्रकार के वैरिएंट अलग अलग कीमत में देखने को मिल जाते है.
Vivo X100 Display
वीवो के इस स्टाइलिश दिखनेवाली LTPO AMOLED डिस्प्ले की साइज आपको 6.78 inches की मिलनेवाली है, 120Hz के रिफ्रेश रेट वाली इस डिस्प्ले में आपको 3000 nits की ब्राइटनेस मिल जाएगी और 1260 x 2800 pixels के रेजोलुशन के साथ डिस्प्ले पर आपको एक आकर्षक लुक देखने को मिल जाता है.
Vivo X100 Camera
अपने इस फोन में कम्पनी ने 50 MP wide और 64 MP periscope telephoto और 50 MP ultrawide के रूप में तीन मुख्य केमेरा दिए हुए है जिस से आपको एक तगड़ी क्वालिटी के फोटो और वीडियो खींचने में मदद करते है. 32 MP ultrawide वाले सेल्फी केमेरे से आप 4K@30fps तक की वीडियो रिकॉर्डिंग भी आसानी से कर सकते है.
Vivo X100 Battery
अगर आपको कही बहार जाना है और जल्दी से आपके फोन को चार्ज करके निकलना है तो आपको इस फोन में दुनिया के सबसे फ़ास्ट 120W फ़ास्ट चार्जिंग करके देनेवाली 5000 mAh की बेटरी प्रदान की गयी है, जो आपके फोन को करीब 11 मिनिट के अंदर 50% तक चार्ज करके देती है.
Vivo X100 Price
इतने सारे तगड़े फीचर्स वाले फोन को अगर आप खरीदने के बारे में सोच रहे है तो यह फोन आपको Amazon की वेबसाइट पर 61,900 रूपये में मिल जाता है. और खरीदते समय अगर आपको कोई डिस्काउंट चाहिए होता है तो आपको ऑनलाइन भुगतान करने पर 4500 रूपये तक का बम्पर डिस्काउंट का फायदा भी मिल सकता है.