AMOLED डिस्प्ले वाले इस Vivo T3 5G फोन में 50 MP का केमेरा भी मिल जाता है.
इस Vivo T3 5G में आपको 2.8 GHz का Octa Core Processor मिल जाता है.
Punch Hole Display के साथ इस शानदार फोन में आपको 6.67 inch की डिस्प्लै प्रदान की गयी है.
इसमें आपको तगड़ा 50 MP + 2 MP Triple Rear Camera मिलता है. और 16 MP Front Camera दिया गया है.
8 GB RAM की रेम के साथ साथ Vivo की और से और 8 GB RAM की Virtual RAM मिलती है. जिस से आपकी फोन की स्पीड दुगनी हो जाती है
128 GB Inbuilt Memory मिलती है. और साथ ही में मेमोरी कार्ड लगाने का स्लॉट भी आपको मिलता है.
सबसे बढ़िया 44W Fast Charging का ऑप्शन प्रदान किया है, और इसकी बेटरी 5000 mAh की मिल जाती है.
इसमें आपको Mediatek Dimensity 7200 Chipset वाला Octa Core Processor मिलता है.
Learn more