Xiaomi 14 Civi: दोस्तों आज के मोबाइल बाजार में Xiaomi अपने स्टाइलिश और तगड़े फीचर वाले फोन के लिए जानी मानी कम्पनी बन चुकी है, ऐसे में आज हम 29 जुलाई को लांच होने वाले इस Curved डिस्प्ले वाले फोन के बारे में बताने जा रहे है जिसमे आपको 50 MP के केमेरे के साथ साथ 256 GB की बड़ी स्टोरेज मिल जाती है. तो आइये जानते है इसके और भी कई सारे फीचर के बारे में.
Xiaomi 14 Civi Specifications
स्टाइलिश लुक वाले और Curved डिस्प्ले वाले इस फोन में आपको Snapdragon का 8s Gen3 Chipset वाला 3 GHz का Octa Core प्रोसेसर देखने को मिलेगा. तो अगर आप गेम खेलने के शौखिन है तो यह फोन बिलकुल आपके लिए बेस्ट साबित होगा. 4G, 5G, VoLTE वाले इस फोन में आपको In Display Fingerprint Sensor मिलता है जिस से इस फोन के स्टाइलिश लुक को चार चाँद लगाने का काम करता है.
Xiaomi 14 Civi Display
दोस्तों अगर हम बात करे इसके डिस्प्ले की तो आपको इसमें Curved डिस्प्ले देखने को मिलेगा, जिसका साइज 6.55 inch का रहनेवाला है. और Floating Quad-Curvev AMOLED वाले इस डिस्प्ले में 3000 nits Peak Brightness भी मिल जाती है जिस से आपकी डिस्प्ले की क्वालिटी को कई गुना बेहतर बनती है. इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट आपको 120 Hz तक मिल जाता है। इसके लुक को और भी बेहतर बनाने के लिए कम्पनी ने इसमें Punch Hole Display भी दिया है जो एक शानदार लुक प्रदान करता है.
Xiaomi 14 Civi Camera
इस तगड़े फीचर्स के साथ कम्पनी ने इसमें DSLR जैसे क्वालिटी वाले 50 MP + 50 MP + 12 MP तीन मुख्य केमेरा दिए है, जो 4K @ 60 fps UHD तक की शानदार वीडियो रिकॉर्डिंग करने में भी काफी हद तक सक्षम है. और अगर आपको सेल्फी फोटो खींचने का शोख रहता है तो कम्पनी ने इसमें 32 MP + 32 MP के दो सेल्फी केमेरे प्रदान किये है.
Xiaomi 14 Civi Ram & Storage
Xiaomi के इस फोन में आपको 8 GB की रेम मिल जाती है, और अगर हम स्टोरेज की बात करे तो 256 GB की स्टोरेज भी मिल जाती है. जिस से आपको आपके महत्त्व के वीडियो और फोटो को आसानी से संग्रह करने में मदद मिलती है. हालाँकि कम्पनी ने अपने इस फोन में मोमेरी कार्ड लगाने का स्लॉट प्रदान नहीं किया है.
Xiaomi 14 Civi Battery
इस फोन की बेटरी और चार्जर की अगर हम बात करे तो आपको इसमें Reverse Charging का ऑप्शन देखने को मिलेगा. और 67W के सुपरफास्ट चार्जिंग वाले इस फोन में आपको एक 4700 mAh की दमदार और लम्बे समय तक चांलनेवाली बेटरी प्रदान की गयी है. जिस से आप अपने इस फोन को लम्बे समय तक चलने का आनंद प्राप्त कर सकते है.
Xiaomi 14 Civi Price & Launch Date
Xiaomi का यह फोन इसी महीने की 29 जुलाई को लांच होनेवाला है, और बात करे इसके कीमत की तो यह फोन आपको ऑनलाइन प्लेटफार्म पर 39,999 रूपये में देखने को मिल सकता है. और अगर आप इसे खरीदते समय ऑनलाइन पेमेंट से भुगतान करते है तो आपको और भी एक्स्ट्रा 3500 रूपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है.
यह जरूर पढ़े: सिर्फ 13000 रूपये में 108 MP केमेरा और 128GB स्टोरेज वाले इस फोन का कर रहे है लोग बेसब्री से इंतजार