Xiaomi अपने स्टाइलिश फोन के लिए जाना जाता है, ऐसे में कम्पनी ने अपने एक ऐसे डैशिंग लुक वाले फोन को लांच करने के बारे में बताया है जिसे देख के आपके होश उड़ जायेंगे. कम्पनी ने Xiaomi Mix Flip के लुक के साथ साथ कुछ ऐसे फीचर्स प्रदान किये है जो आपको बढ़िया तरीके से पसंद आनेवाले है. Snapdragon 8 प्रोसेसर के साथ इस फोन में आपको 6.86 inch की बड़ी साइज की LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलनेवाली है. और भी कई तरह की खुबिया है जिसे हमने निचे विस्तार से बताया है.
Xiaomi Mix Flip Specifications
कम्पनी ने अपने इस फोन में बढ़िया काम करने वाला Qualcomm Snapdragon 8 Gen3 का 3.3 GHz वाला Octa Core प्रोसेसर दिया है, जिस से आपके फ़ोन की स्पीड की क्षमता को बढ़ावा देता है. 12GB रेम वाले इस फोन में आपको 256 GB की स्टोरेज भी देखने को मिल जाएगी. हालाँकि इसमें आपको मेमोरी कार्ड लगाने का स्लॉट देखने को नहीं मिलेगा.
Xiaomi Mix Flip Display
डिस्प्ले के मामले में Xiaomi कम्पनी ने अपने इस फोन में स्टाइलिश लगे ऐसी 6.86 inch की 1224 x 2912 pixels वाली LTPO AMOLED डिस्प्ले प्रदान की है, और इसकी खासियत यह है की ये डिस्प्ले Foldable होनेवाली है मतलब आपको इसमें Dual Display देखने को मिलेगी। 3000 nits के ब्राइटनेस वाली इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120 Hz का रहनेवाला है.
Xiaomi Mix Flip Camera
अगर केमेरा की बात करे तो आप फोटो खींचने के शोख को इस फोन में पूरा कर सकते है, क्यूंकि कम्पनी ने इसमें 50 MP + 50 MP के दो मुख्य केमेरा दिए है जो आपको एक तगड़ी क्वालिटी की फोटो लेने में मदद करते है. और फ्रंट केमेरा में आपको Leica lenses वाला 32 MP का सेल्फी केमेरा भी देखने को मिल जायेगा.
Xiaomi Mix Flip Battery
कम्पनी ने इतने धांसू फीचर के साथ बेटरी के मामले में भी कोई कसर नहीं छोड़ी है इस हिसाब से कम्पनी ने 67W की फ़ास्ट चार्जिंग वाली 4780 mAh की बेटरी भी प्रदान की हुयी है. जिसे आप सिर्फ 25 मिनिट चार्ज करने पर पूरा एक दिन आराम से इस्तेमाल कर सकते है.
Xiaomi Mix Flip Price
फ़िलहाल इस फोन की कीमत की बात करे तो यह फोन आपको आनेवाले दिनों में ऑनलाइन शॉपिंग की वेबसाइट पर खरीदने को मिल सकता है, अभी इसके ऑफिसियल लांच डेट की जानकारी नहीं मिली है लेकिन इसके कीमत की बात करे तो आपको यह करीब 74,990 रूपये के आसपास खरीदने को मिल सकता है.
यह भी पढ़े: सिर्फ 5,999 रुपए में 5000mAH बैटरी आ रहा है Lava Yuva Star 4G, लीक हुए डिजाइन और फीचर