सिर्फ 5,999 रुपए में 5000mAH बैटरी आ रहा है Lava Yuva Star 4G, लीक हुए डिजाइन और फीचर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

दोस्तों अगर आप एक सस्ता और 5000 mAh की बेटरी वाला फोन किसी को गिफ्ट करना चाहते है तो Lava Yuva Star 4G आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है, Lava की कम्पनी अपने इस सिर्फ 5,999 वाले फोन को जल्द ही मार्किट में लांच करनेवाला है, इस फोन में आपको 6.75 inch की बड़ी साइज की डिस्प्ले भी मिलनेवाली है. और भी बहोत कुछ है जिसके बारे में हमने निचे विस्तार से बताया है.

Lava Yuva Star 4G Specifications

Lava के इस फोन में आपको महंगे फोन में आनेवाला Android v14 का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जानेवला है, और Unisoc SC9863A Chipset वाला 1.6 GHz का Octa Core Processor भी मिल जाता है यह प्रोसेसर आपको सब कम बजट वाले फोन में मिलनेवाला है.

Lava Yuva Star 4G Display

Lava Yuva Star 4G Display
Lava Yuva Star 4G Display

डिस्प्ले की बात करे तो आपको इसमें 720 x 1600 pixels के रेजोलुशन वाली 6.75 inch की बड़ी साइज की IPS Screen वाली डिस्प्ले दिखने को मिलेगी, इस डिस्प्ले से आप अपने मूवी और वीडियो देखने का आनंद उठा सकते है.

Lava Yuva Star 4G Camera

केमेरा के मामले में Lava ने अपने इस फोन में कम बजट में अच्छा केमेरा देने की कोशिश की है जो आपको 13 MP के मुख्य केमेरा के स्थान में मिलनेवाला है, जो 1080p @ 30 fps FHD वीडियो रिकॉर्डिंग करने में भी सक्षम होगा. सेल्फी के दीवानो के लिए इस कम बजट वाले फोन में 5 MP का ठीकठाक केमेरा प्रदान किया गया है.

Lava Yuva Star 4G Battery

अगर हम बात करे इसके बटेरी बैकअप की तो आपको इसमें 10W के फ़ास्ट चार्जिंग वाली एक तगड़ी और बढ़िया क्वालिटी की 5000 mAh की बेटरी दी जा रही है जो आपको सिंगल चार्ज करने पर दो दिनों तक चलने का अनुभव प्रदान करती है.

Lava Yuva Star 4G Price and Launch Date

फ़िलहाल इस फोन की लांच तारीख को लेकर Lava ने कोई ऑफिसियल जानकारी प्रदान नहीं की है, लेकिन इसके लिक हुए फीचर्स के साथ साथ इस फोन की कीमत करीब 5,999 रूपये के करीब होने की आशंका जताई जा रही है.

यह भी पढ़िए: 100W के फ़ास्ट चार्जिंग और 50Mp केमेरा के साथ OnePlus Ace 5 की अगस्त में होगी धाकड़ एंट्री, Snapdragon 8 प्रोसेसर वाले इस फोन में है और भी खासियत

Leave a Comment